रांची: रांची के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित दुर्गा सोरेन चौक के पास एक ट्रक खलासी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना बुधवार देर रात की है।
पुलिस के अनुसार दुर्गा सोरेन चौक के पास ड्राइवर ट्रक लगाकर चला गया था। ट्रक में सिर्फ खलासी था। इसी दौरान बुधवार की देर रात लगभग दो बजे बाइक पर सवार दो अपराधियों ने खलासी की ट्रक के अंदर ही गोली मारकर हत्या कर दी।
खलासी की शिनाख्त गोलू कुमार के रूप में की गई है। ट्रक का मालिक रातू थाना क्षेत्र के चटकपुर का रहने वाला है।
बताया जा रहा है कि अपराधी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद रात में ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की।
आशंका जताई जा रही है कि अपराधी लूटपाट करने की नीयत से आए थे और विरोध करने पर गोली मारकर खलासी की हत्या कर दी।
हालांकि, अबतक हत्या के पीछे का सही वजह सामने नहीं आ पाया है। थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है । अपराधी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।