Ranchi Murder: बुढ़मू (Budhmu) थाना क्षेत्र के सूमो गांव में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई। मृतक का नाम कतिया उरांव (45) है। वह Budhmu थाना क्षेत्र के Sumo गांव का ही रहने वाला था।
घटना शुक्रवार देर रात की है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।
पीड़ित परिजनों के अनुसार Helmet पहने तीन अपराधी घर में घुसे और सो रहे कतिया उरांव के सिर में गोली मार दी और फरार हो गये। घटना को किसने और क्यों अंजाम दिया इसका पता नहीं चल सका है।
थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के रिम्स भेज दिया गया है।