रांची-मुरी मार्ग पर अवैध बालू लदे 5 हाइवा को पुलिस ने किया जब्त, अभियान चलाकर..

इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया और पांच हाइवा को पकड़ लिया गया

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : शनिवार की रात 1:00 बजे के करीब अनगड़ा थाना क्षेत्र के रांची- मुरी मार्ग स्थित बरवादाग के पास से पुलिस ने अवैध बालू (Illegal sand) लदे पांच हाइवा को पुलिस टीम नैजब्त कर लिया।

पुलिस को रांची-मुरी मार्ग से बालू के अवैध परिवहन की सूचना मिली थी। इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया और पांच हाइवा को पकड़ लिया गया। जब्त हाइवा में JH10BB4003, JH01DP3008, JH01CY6793, JH19C0329 and JH014103 शामिल हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply