सफाई और सैनिटाइजेशन कार्य युद्धस्तर पर करने की जरूरत है: मेयर आशा लकड़ा

News Aroma Media
2 Min Read

रांची : मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए रांची नगर निगम क्षेत्र में सफाई एवं सैनिटाइजेशन कार्य युद्धस्तर पर किये जाने की जरूरत है।

साथ ही सफाईकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पीपीई किट, हैंड ग्लव्स, सैनिटाइजर एवं मास्क उपलब्ध कराने की जरूरत है।

मेयर ने मंगलवार को कहा कि जिला प्रशासन की ओर से लगातार माइक्रो कंटेनमेंट जोन चिह्नित किये जा रहे हैं।

रिम्स एवं खेलगांव सहित अन्य स्थलों पर कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की तैयारी की जा रही है।

ऐसे में रांची नगर निगम के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का दायित्व है कि सफाई और सैनिटाइजेशन से संबंधित कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाये।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही, रांची नगर निगम में सफाई एवं सैनिटाइजेशन से संबंधित संसाधनों की उपलब्धता की मॉनिटरिंग करने की जरूरत है।

आशा लकड़ा ने कहा कि सैनिटाइजेशन कार्य के लिए पर्याप्त मात्रा में सोडियम हाइपोक्लोराइड केमिकल की जरूरत है।

इन सभी कार्यों को बेहतर ढंग से करने के लिए रांची नगर निगम के कार्यालय में सशक्त कंट्रोल रूम स्थापित करने की जरूरत है।

मेयर आशा लकड़ा ने नगर आयुक्त मुकेश कुमार को निर्देश देते हुए कहा है कि इस विषम परिस्थिति में जनहित को देखते हुए सात अप्रैल को समीक्षा बैठक की जाये, ताकि कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए बेहतर प्लानिंग की जा सके।

Share This Article