मेयर आशा लकड़ा ने लगाई फटकार, सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: रांची नगर निगम सभागार में बुधवार को शहर की साफ-सफाई को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सफाई कार्य से संबंधित कई विसंगतियां पाई गई।

मेयर ने कहा कि इस बैठक की सूचना पूर्व में रांची नगर निगम के अधिकारियों ने नहीं दिया था। पार्षदों के अनुरोध पर वह इस बैठक में शामिल हुईं।

बैठक में पार्षदों ने मेयर को बताया कि जोनल सुपरवाइज़र, सुपरवाइजर एवं वार्ड स्तर पर सफाई का काम कर रही निजी एजेंसी उनके संपर्क में नहीं हैं।

सफाई व्यवस्था को लेकर निगम के माध्यम से क्या कार्य कराए जा रहे हैं, इसकी जानकारी भी नहीं दी जा रही है।

वहीं दूसरी ओर वार्ड स्तर पर सफाई का काम कर रही एजेंसी मेसर्स सीडीसी के प्रतिनिधि डोर टू डोर कूड़ा उठाव के नाम पर मनमाने तरीके से यूजर चार्ज की वसूली कर रहे है।

- Advertisement -
sikkim-ad

बैठक के दौरान मेयर ने जोनल सुपरवाइज़र एवं सुपरवाइज़र को फटकार लगाई और सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

मेयर ने कहा कि दशहरा, दीपावली और छठ महापर्व को देखते हुए आठ अक्टूबर को पुनः शहर की सफाई व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी।

नगर आयुक्त को पत्र के माध्यम से इस संबंध में जानकारी दे दी गई है। साथ ही समीक्षा बैठक में एम/एस जोंटा इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड और एम/एस सीडीसी के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी को भी ससमय उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।

पत्र की प्रतिलिपि डिप्टी मेयर, सहायक नगर आयुक्त एवं कार्यालय अधीक्षक को भी भेजी गई है।

Share This Article