रांची: रांची से नगड़ी थाना पुलिस ने चोरी के मामले में दो लोगों को नगड़ी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में इमरोज खान और अकबर कुरैशी शामिल है।
इनके पास से एक ऑटो और चार बैटरी बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि नगड़ी थाना पेट्रोलिंग पर निकली थी । इसी दौरान तीन लोग हाथ बैटरी लेकर जा रहे थे।
उन्हें देख रुकने का आवज देने पर तीनों लोग भागने लगे। पुलिस ने दो लोगों को खदेड़ कर पकड़ा। जबकि एक भागने में सफल रहा।
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपितो ने बताया किआईडीबीआई बैंक रॉल मॉडल होटल के समीप से जनरेटर का बैटरी चोरी कर ऑटो में लोड कर ले जा रहे थे।
जिसे दोनों गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर बरामद किया गया। इस संबंध में पुलिसकर्मी संतोष कुमार सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया गया है।