रांची: नगड़ी थाना (Nagdi Police Station) पुलिस ने लूटकांड का खुलासा करते हुए 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में पुदांग निवासी गुड्डू उर्फ सद्दाम और पिठौरिया (Pithoria) निवासी रमीज रजा शामिल है।
इनके पास से लूट गया बुलेट घटना में इस्तेमाल किया गया पिस्टल और एक मोबाईल बरामद किया गया है।
पिस्टल का भय दिखाकर बुलेट लूट लिया
ग्रामीण SP नौशाद आलम ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में बताया कि बीते सात जून को रोहन राज ने थाने में शिकायत की थी कि वह दोस्तों के साथ बुलेट नया विधानसभा घूमने गया था।
रिंग रोड के पास रात 9 बजे चार अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर बुलेट लूट लिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यालय DSP प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
SP ने बताया कि गुड्डू उर्फ सद्दाम का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है।