RANCHI/रांची: नामकुम थाना क्षेत्र से पुलिस ने 45 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर होली पर्व से पूर्व जोरार पेनसोल गली स्थित रामनाथ गोप के घर से 45 पेटी अंग्रेजी शराब और मारुति वैन (जेएच 01 सीई 1501) जब्त की है।
मामले में पुलिस ने अवैध शराब के धंधे में जुड़े अर्जुन यादव ( बसाडगढ हटिया निवासी) को गिरफ्तार किया है।
जब्त शराब में ब्लेक रॉक विस्की एवं ट्रिपल एक्स रम की बोतल है। सभी शराब टाटीसिलवे स्थित फैक्ट्री में बनी हुई है।
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि जोरार में अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब का जमा किया जा रहा है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने रामनाथ गोप के घर से तीस पेटी एवं मारुति वैन से 15 पेटी शराब जब्त किया।
वहीं वैन से पेटी उतार रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जब्त शराब असली है या नकली जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा।