Ranchi Dead Body: नामकुम थाना क्षेत्र के कव्वाली गांव में बुधवार की सुबह एक युवक का शव (Dead Body) मिला।
घटना की सूचना मिलते ही नामकुम थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
नामकुम थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी (Sunil Kumar Tiwari) ने बताया कि शव की शिनाख़्त अबतक नहीं हो सकी है। उसके शरीर में भी चोट के निशान नहीं मिले हैं। प्रथम दृष्टया मामला गड्ढे में गिरने से मौत का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।