रांची : नामकुम स्थित IT Park में पासपोर्ट का नया ऑफिस (New Passport Office) जल्द काम करने लगेगा। पासपोर्ट की बढ़ती मांग और नागरिकों को बेहतर सेवा देने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
इस नए ऑफिस में एक दिन में कम से कम 700 आवेदकों का पासपोर्ट के लिए आवेदन स्वीकार करने की क्षमता होगी। जल्द ही झारखंड के सभी पासपोर्ट ऑफिस को Offline से Online किया जाएगा।
केंद्रित विभाग भी कार्यशील होंगे
यह जानकारी रांची की क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी मनिता कुमारी ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि विदेश मंत्रालय ने रांची के नगड़ी में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के नए भवन के निर्माण की मंजूरी दे दी है।
इस भवन में विदेश मंत्रालय के अन्य जन केंद्रित विभाग भी कार्यशील होंगे। उन्होंने बताया कि गुमला और गिरिडीह में पोस्ट ऑफिस आधारित पोस्ट ऑफिस (Post office) पासपोर्ट सेवा केंद्र को ऑफलाइन से ऑनलाइन मोड में बदला जा रहा है। इससे रांची पासपोर्ट कार्यालय इन केंद्रों में प्राप्त आवेदनों का वास्तविक समय में निस्तारण कर सकेगा।
इसी तरह गोड्डा वासियों की सहूलियत के लिए गोड्डा स्थित मुख्य डाकघर में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित किया जा रहा है।
निशिकांत दुबे करेंगे उद्घाटन
इसकी स्थापना के बाद झारखंड राज्य में यह सोलहवां पासपोर्ट आवेदन केंद्र होगा। इसका उद्घाटन जल्द ही गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) करेंगे।
उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय जमशेदपुर, बोकारो एवं चाईबासा पोस्ट ऑफिस स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्रों को पहले से अधिक पासपोर्ट आवेदन स्वीकार करने में सक्षम बनाया जा रहा है।
पासपोर्ट अधिकारी मनीता कुमारी ने बताया कि पासपोर्ट के आवेदन के लिए दो प्रूफ देने होते हैं। एक डेट ऑफ बर्थ और दूसरे में आधार और बैंक पासबुक। इसमें पैन कार्ड या बैंक पासबुक लगा सकते हैं। इसके साथ ही एड्रेस प्रूफ देने होते हैं।