रांची: नामकुम थाना पुलिस ने नामकुम बाजार स्थित गुप्ता मोबाइल दुकान का एस्बेस्टस तोड़कर चोरी करने के मामले में तीन नाबालिग को (पकड़ा ) निरुद्ध किया है। इनके पास से दस नया मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बुधवार को बताया है कि 25 फरवरी की रात गुप्ता मोबाइल दुकान का एस्बेस्टस तोड़कर मोबाइल चोरी की गई थी।
अनुसंधान के क्रम में तीन नाबालिग को निरुद्ध किया गया। तीनों ने घटना में अपनी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।