Ranchi News: नामकुम के खरसीदाग OP पुलिस ने भारी मात्रा में नशीला पदार्थ (Alcoholic Substance) डोडा के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
गिरफ्तार आरोपितों में राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर निवासी रामगोपाल और सुरेंद्र शामिल है। इनके पास से एक टेलर में लोड 1800 किलोग्राम डोडा, 10 बोरा कुट्टी भूसा और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
1800 किलोग्राम डोडा बरामद
ग्रामीण SP मनीष टोप्पो ने रविवार को बताया कि आज सुबह गुप्त सूचना पर DSP प्रथम प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में Police टीम ने बेड़ेटोली चौक के नजदीक ट्रेलर गाड़ी (आरजे 07जीसी 5769) को पकड़ा।
पकड़े गए व्यक्ति में से एक ने अपना नाम रामगोपाल बताया और अपने आप को वाहन का मालिक सह चालक बताया। दूसरे ने अपना नाम सुरेन्द्र बताया। तलाशी लेने पर गाड़ी के अन्दर से 90 बोरा में कुल 1800 किलोग्राम डोडा बरामद किया गया।
पकड़े गए दोनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर दोनों के पास से एक-एक Mobile Phone बरामद किया गया।