झारखंड में पूर्व भाजपा विधायक पर नक्सलियों ने किया हमला, बॉडीगार्ड की कर दी हत्या

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर के भाजपा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर मंगलवार को भाकपा माओवादी के नक्सलियों के हथियारबंद दस्ते ने हमला कर दिया जिसमें वह बाल-बाल बच गए।

इस हमले में नक्सलियों ने विधायक के दस्ते में तैनात बॉडीगार्ड की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी।

राज्य के पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा ने यूनीवार्ता को बताया कि एक बॉडीगार्ड की लाश बरामद कर ली गई है जबकि दूसरा बॉडीगार्ड अभी भी लापता है।

इस नक्सली हमला के दौरान गुरुचरण नायक भी किसी तरह ग्रामीणों के सहयोग से भाग कर जान बचाने में सफल रहे। वे सुरक्षित सोनुवा थाना पहुंच गए हैं।

गुरुचरण नायक गोइलकेरा थाना अंतर्गत प्रोजेक्ट स्कूल झीलरुवां में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होने गए थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

यह घटना शाम लगभग छह से सवा छह बजे के बीच की है। मिली जानकारी के अनुसार माओवादियों ने गुरुचरण नायक के अंगरक्षकों के हथियार लूट लिए।

Share This Article