रांची : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध खनन मामले (Illegal Mining Cases) में साहिबगंज के गोरा संजय और काला संजय (Gora Sanjay and Black Sanjay) को एक नया समन जारी किया है।
ED ने उन्हें साहिबगंज के अवैध खनन मामले में 27 सितम्बर को ED के रांची जोनल स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है।
बच्चू यादव के भांजे हैं गोरा संजय और काला संजय
इससे पहले भी ED ने दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन दोनों उपस्थित नहीं हुए। गोरा संजय और काला संजय बच्चू यादव के भांजे हैं।
ED को जानकारी मिली है कि बच्चू यादव (Bachchu Yadav) की अवैध खनन से अर्जित संपत्ति का निवेश उसके दोनों रिश्तेदारों ने किया है।
ED ने बैंक खातों के ट्रांजेक्शन से जुड़े साक्ष्य और निवेश की जानकारी जुटाई है। इसी आधार पर दोनों को ED ने समन किया है।