गिरिडीह: जिला प्रशासन ने कोविड-19 के निःशुत्क टीकाकरण को लेकर काफी संजिदा प्रयास किया है।
वही आम नागरिकों ने भी बढ़ चढ़कर टीका लेने में सक्रियता दिखायी है।
जानकारी के मुताविक 18 प्लस के उम्र के युवकों ने पहले दिन शुक्रवार को जिले के सभी 17 केन्द्रों पर 1545 लाभुकों का टीकाकरण किया गया।
इनमें लगभग एक लाख सतर हजार हेल्थ केयर वर्कर एंव फ्रंटलाईन वर्कर है जबकि शेष आम नागरिक है।
बताया गया कि 18 प्लस वर्ग के लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर काफी उत्साह है।
लोग ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कर अपना स्लॉट आरक्षित करने में सक्रिय है।