रांची प्रेस क्लब के नव निर्वाचित पदाधिकारी व सदस्य सम्मानित, मस्जिद जाफरिया कैंपस में…

Ranchi Press Club: प्रेस क्लब (Press Club) रांची के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सम्मान कार्यक्रम विक्रांत चौक स्थित मस्जिद जाफरिया कैंपस (Masjid Jafariya Campus) में मंगलवार को किया गया।

News Aroma Media

Ranchi Press Club: प्रेस क्लब (Press Club) रांची के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सम्मान कार्यक्रम विक्रांत चौक स्थित मस्जिद जाफरिया कैंपस (Masjid Jafariya Campus) में मंगलवार को किया गया।

अध्यक्ष सुरेंद्र लाल सोरेन, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गिरी, सचिव अमर कांत, उप सचिव रतन लाल, कोषाध्यक्ष कुबैर सिंह, सदस्य आलोक कुमार, अंजनी भईया, विजय कुमार, चंदन भट्टाचार्य, सौरभ शुक्ला, संजय सुमन, मोनू कुमार को सम्मानित किया गया।

मौलाना सैयद तहजीबुल हसन ने कहा…

झारखंड प्रदेश Congress कमेटी के प्रवक्ता खुर्शीद हसन रूमी (Khurshid Hasan Rumi) को भी सम्मानित किया गया। All India Shia Personal Law Board Jharkhand के अध्यक्ष हजरत मौलाना सैयद तहजीबुल हसन रिजवी ने सभी नवनिर्वाचित प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शॉल, माला, गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।

मौलाना सैयद तहजीबुल हसन ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है जो कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को एक नई दिशा देने का कार्य करता है।

इसलिए पत्रकारिता को भारतीय लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी माना गया है। मस्जिद में जहां इबादत की जाती है, वहीं समाज को जोड़ने भाईचारगी और मोहब्बत को आम करने की बात की जाती है।

कलम की ताकत समाज की गंदगी को तोड़ सकता है

पद बहुत दिनों तक किसी के पास नहीं रहती, उसके द्वारा किए गए कार्यों को लोग सदियों तक याद रखते है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता खुर्शीद हसन रूमी ने कहा के कलम की ताकत समाज की गंदगी को तोड़ सकता है। यदि Positive News लिखने लगे तो समाज के बिखराव को खत्म किया जा सकता है।

समाज जब जुड़ेगा तो बुराई खुद खत्म हो जाएगी। Press Club के अध्यक्ष सुरेंद्र लाल सोरेन ने कहा कि प्रेस क्लब किसी मजहब, जाती, विशेष समाज का नहीं, यह पत्रकारों का है और सबका है। आज समाज में एजुकेशन की जरूरत है। इस पर मिलकर कार्य करेंगे। इस दौरान कई लोग मौजूद थे।