रांची में पेट्रोल पंप से 1.5 लाख नकदी और सामान की चोरी, CCTV में पूरी घटना कैद

Digital News
2 Min Read

रांची: रांची के बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र के रिंग रोड चूट्टू में ड्रीम पेट्रोल पंप में हथियारबंद बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। हथियारबंद बदमाश डेढ़ लाख रुपये नगद सहित अन्‍य सामान ले उड़े।

घटना शनिवार तड़के तीन बजे की है। पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई है।

सीसीटीवी फुटेज में बदमाश हथियार से लैश दिख रहे हैं। छह बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

इस संबंध में पेट्रोल पंप के संचालक इरफान अंसारी ने बताया कि पेट्रोल पंप के पास सुनसान पाकर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।

बदमाशों ने पेट्रोल पंप से डेढ़ लाख रुपए से अधिक नगद व पेट्रोल खरीदने पर रीड करने वाले मशीन को चोरी कर ली।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना की सूचना मिलते ही बीआईटी मेसरा ओपी की पुलिस पेट्रोल पंप पहुंची और घटना की जांच में जुट गयी।

बीआईटी मेसरा ओपी के प्रभारी मन्दीप उरांव ने बताया कि पुलिस का गश्ती दल घटना से कुछ देर पहले उधर से गुजरा था। चोरों ने बड़ी शातिर तरीके से चोरी को अंजाम दिया है।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश के के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।

उल्लेखनीय है कि बीते 29 फरवरी को पंप का उद्घाटन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलमगीर आलम ने किया था।

Share This Article