पलामू में बन रहा 100 बेड का COVID हॉस्पिटल

Digital News
1 Min Read

मेदिनीनगर: ग्रामीण विकास मंत्री रहे इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष केएन त्रिपाठी ने मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड वार्ड का दौरा कर मरीजों के अनुपात में बेड कम होने का दृश्य अपनी आंखों से देखा।

त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना के तीसरे लहर आने की आशंका को ध्यान में रखकर उन्होंने पलामू व आसपास के जिलों के मरीजों के लिए एक 100 बेड के कोविड अस्पताल व आईसीयू बनाने का निश्चिय किया है।

यह अस्पताल मेदिनीनगर शहर के किनारे बसे जोरकट में बनाई जाएगी, जिसका उद्घाटन रविवार को पलामू उपायुक्त शशि रंजन व साध्वी विभा नन्द गिरी करेंगे।

उन्होंने कहा कि इससे ज़िलें भर के कोविड मरीजों को काफी राहत मिलेगी।

पूर्व मंत्री व ने कहा कि वे मंत्रित्वकाल में इस ज़िले में एक मल्टीसिटी हॉस्पिटल निर्माण के लिए कार्य को तेज किया था लेकिन उनके कार्यकाल में शीघ्र विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने की वजह से उनका सपना साकार नहीं हो सका था।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि इस इलाके के लोगों को आज एक ऐसा अस्पताल चाहिए, जहां पर उनका समुचित इलाज हो सके।

Share This Article