15 साल की नाबालिक का अपराधियों ने कर लिया अपहरण, बरियातू थाने में…

परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री 28 अक्तूबर की सुबह साढ़े नौ बजे घर से कुछ काम से निकली थी। देर शाम तक वह घर नहीं लौटी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : बरियातू थाना क्षेत्र के चिरौंदी की रहने वाली 15 साल की एक छात्रा का अपहरण (Student Kidnapping) कर लिया गया है। इस संबंध में छात्रा के पिता ने बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री 28 अक्तूबर की सुबह साढ़े नौ बजे घर से कुछ काम से निकली थी। देर शाम तक वह घर नहीं लौटी। इसके बाद रिश्तेदारों और दोस्तों से भी संपर्क किया गया।

पुलिस का दावा है कि जल्द ही छात्रा का पता चल जाएगा

मगर उसका कुछ पता नहीं चला। रविवार को वे सीधे थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस को प्रारंभिक जांच (Initial Screening) में पता चला कि छात्रा के गायब होने की जानकारी उसकी बड़ी बहन को है। पुलिस ने उसकी बड़ी बहन को थाने में बुलाया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही छात्रा का पता चल जाएगा।

Share This Article