खूंटी: स्थानीय राजस्थान भवन में मारवाड़ी युवा मंच नगर शाखा व सदर अस्पताल खूंटी के तत्वावधान में मंगलवार को कोविड 19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 180 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया। इसमें 18 ऊपर के 150 तथा 45 से अधिक उम्र के 30 लोगों ने कोरोना का टीका लिया।
शिविर का उदघाट्न सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने किया। उन्होंने कोरोना वैक्सीन को पूरी तरह से सुरक्षित बताते हुए लोगों से टीका लेने की अपील की। साथ ही कहा कि कोरोना वैक्सीन लेकर ही हम कोरोना से जंग जीत सकते हैं।
विशेष टीकाकरण शिविर के सफल संचालन में मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष संजय अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
साथ ही पूर्व अध्यक्ष उदय भाला, सचिव अखिल सरावगी, कोषाध्यक्ष अंकित जैन, सह सचिव संदीप पिपुरिया, मीडिया प्रभारी मोनी जैन, उपाध्यक्ष मुकुल पिपुरियाए गौरव जैन, अनुराग प्रतीक, प्रिंस अग्रवाल, मनीष जैन, आकाश सरावगी, रोहित जैन, राजेश जैन, बंटी जैन, प्रवीण जैन, अशोक जैन सहित कई सदस्यों ने अहम योगदान दिया।