रांची में दो गाड़ियों से 19 पशु किया गया जब्त, एक गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

रांची: अरगोड़ा थाना पुलिस ने मंगलवार को पुराना अरगोड़ा चौक के पास जांच के क्रम में दो वाहन में लदे 19 गोवंशीय पशु को जब्त किया है।

इनमें गाय, बैल और बाछी शामिल है। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक पिकअप वाहन( यूपी 57 ए 2128) और एक 407 ट्रक( जेएच01 एम 4900) का जांच किया गया।

जांच के क्रम में दोनों वाहनों में लदे 19 पशुओं को जब्त किया गया है। साथ ही पिकअप वैन का चालक भागने में सफल हुआ। जबकि 407 ट्रक का चालक मोहम्मद मतीन को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में मतीन ने पुलिस को बताया कि वह लोहरदगा जिले के कुडु थाना क्षेत्र के लापुर गांव से पशुओं को नामकुम लेकर जा रहा था। फरार चालक की तलाश की जा रही है। मामले की जांच जारी है।

Share This Article