रांची में विशेष चलंत टीकाकरण अभियान के तहत 239 लोगों का दिया गया टीका

Digital News
1 Min Read

रांची: रांची में विशेष चलंत टीकाकरण अभियान जारी है। कोविड-19 से बचाव के लिए रांची में दो सुरक्षा वाहनों के माध्यम से टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है।

इसी क्रम में शनिवार को कोविड-19 सुरक्षा वाहनों के माध्यम से सीएमपीडीआई और बरियातू रोड स्थित राधे कृष्णा अपार्टमेंट में टीकाकरण का कार्य किया गया।

सीएमपीडीआई में 130 लोगों को वैक्सीन दिया गया। इनमें 18-45 वर्ष आयु वर्ग के 100 और 45 वर्ष से अधिक के 30 लोगों को टीका दिया गया। जबकि बरियातू रोड स्थित राधे कृष्णा अपार्टमेंट में 109 लोगों को कोविड-19 टीका दिया गया। सभी 109 लोग 18-45 वर्ष आयु वर्ग के थे।

कोविड-19 सुरक्षा वाहनों की ओर से टीकाकरण का लाभ लेने के लिए कंट्रोल रूम नंबर 7546028221 पर संपर्क किया जा सकता है।

मोबाइल वैक्सीनेशन का लाभ लेने के लिए किसी भी स्थान पर कम से कम 20 लोग होने आवश्यक है, जिसके बाद संबंधित स्थान पर पहुंचकर वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article