26 साल पुराने चारा घोटाला मामले में फैसला सुरक्षित

अब 28 अगस्त को CBI की विशेष अदालत अपना फैसला सुनाएगी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: CBI की विशेष अदालत ने 26 साल पुराने चारा घोटाले (Fodder Scam) के सबसे बड़े मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।

28 अगस्त को सुनवाई

अब 28 अगस्त को CBI की विशेष अदालत अपना फैसला सुनाएगी। दरअसल डोरंडा कोषागार से 36.26 करोड़ की हुई अवैध निकासी से जुड़े इस केस में तत्कालीन आपूर्तिकर्ता एवं पूर्व विधायक गुलशन लाल अजमानी समेत 125 आरोपी फिलहाल ट्रायल फेस (Trial Face) कर रहे हैं।

1990 से 1995 के बीच की घटना

यह घोटाला साल 1990 से 1995 के बीच किया गया था। मामले में 45 लोक सेवक एवं 9 महिला आरोपी भी शामिल हैं। ट्रायल के दौरान 62 आरोपियों का निधन (Death) हो चुका है।

Share This Article