… इस तरह CRPF के पूर्व DIG की वाइफ से ठग लिये 27.50 लाख रुपए…

इस संबंध में सुनिता मिंज ने नामकुम थाना में FIR दर्ज कराई है, आरिफ नय्यर उर्फ आर्या पर पार्टनरशिप में धोखाधडी कर पैसे हड़पने का आरोप लगाया है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फोर्स (CRPF) के पूर्व DIG मरहूम मारियानुस मिंज की पत्नी सुनिता मिंज (Sunita Minj) से 27.50 लाख रुपए ठगने का मामला (Case of Cheating) प्रकाश में आया है।

इस संबंध में सुनिता मिंज ने नामकुम थाना में FIR दर्ज कराई है। आरिफ नय्यर उर्फ आर्या पर पार्टनरशिप में धोखाधडी कर पैसे हड़पने का आरोप लगाया है।

पार्टनरशिप में पैसा लगाने का झांसा देकर की गई ठगी

FIR में बताया गया है कि सुनिता मिंज कोकर बरियातू के रिम्स रोड पहान टोली में रहती हैं। आरिफ नय्यर उर्फ आर्या हसनेन पोल्टरी फर्म रोड छोटा तलाब निजाम नगर में रहता है।

आरिफ नय्यर ने षडयंत्र के तहत नामकुम के उलीडिह स्थित उनके रेस्टोरेंट (Mystic Hill garden) में पार्टनरशिप के लिए स्टांप पेपर पर अपना नाम चढ़वाकर साइन करवाया।

इसके बाद उसने किसी और बिजनेस में पैसा लगाने का झांसा देकर 27.50 लाख की ठगी कर ली। इस तरह पार्टनरशिप में धोखाधड़ी (Fraud) कर राशि ठगने का आरोप लगाया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply