रांची में यहां बालिका विद्यालय की 28 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव, हड़कंप

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: रांची के बुंडू अनुमंडल स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 28 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।

वहीं स्कूल का एक गार्ड भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। स्कूल में कुल 29 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

स्कूल के छात्रावास को सील कर दिया गया है। एक साथ 28 छात्राओं के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर स्कूल में हड़कंप मच गया है। साथ ही स्थानीय लोगों में डर समा गया है। प्रशासन भी हरकत में आ गया है।

Prayagraj Corona News: People From Many Professions, Including Doctors,  Traders, Banks, Teachers, Came In The Grip Of Corona - Prayagraj Corona  News: डॉक्टर, व्यापारी, बैंक, शिक्षकों सहित कई पेशे से जुड़े लोग

बताया जाता है कि स्कूल की चार स्टूडेंटस में कोरोना के लक्ष्ण पाए जाने के बाद उनका रैपिड एंटीजेन टेस्ट किया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

वे सभी पॉजिटिव पाईं गयी थी। इसके बाद गुरुवार को अन्य स्टूडेंटस का भी रैपिड रेंटिडेन टेस्ट किया गया।

सूचना के अनुसार 28 बच्चियां कोरोना पॉजेटिव पाई गई हैं।

बुंडू के सीओ राजेश कुमार डुंगडुंग ने सूचना की पुष्टि करते हुए जानाकरी दी कि कुछ स्टूडेंट्स में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उनका टेस्ट करवाया गया था।

Coronavirus State-wise Tally October 20: Maharashtra's COVID-19 Tally  Crosses 16 Lakh

इसके बाद बुधवार को चार स्टूडेंट्स पॉजिटिव पाई गईं। इसके बाद स्कूल के लगभग 96 स्टूडेंटस का टेस्ट करवाया गया।

पॉजिटिव पाई गईं चार स्टूडेंट्स के अलावा गुरुवार को 24 स्टूडेंटस के साथ ही एक गार्ड भी पॉजेटिव पाई है।

अब स्कूल में कुल 29 लोग पॉजिटिव हैं। सभी को आईसोलेट कर दिया गया है। छात्रावास सील कर दिया गया है।

Share This Article