झारखंड

PM मोदी के दौरे के दौरान ठीक से नहीं निभाई ड्यूटी, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

रांची : 14 और 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के झारखंड की राजधानी रांची और खूंटी दौरे के दौरान ठीक से ड्यूटी नहीं निभाने की वजह से तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड (Police Suspended) कर दिया गया है।

इनमें एक सहायक अवर निरीक्षक, एक हवलदार एवं एक सिपाही शामिल हैं। जिन तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है, उनमें पश्चिमी सिंहभूम के सहायक अवर निरीक्षक अबु जफर, हवलदार छोटेलाल टुडू (IRB – 10) एवं आरक्षी रंजन कुमार (IRB – 10) के खिलाफ एक्शन लिया गया है।

इस प्रकार की सुरक्षा में हुई थी छूट

रांची में एक महिला 14 नवंबर को उस वक्त पीएम नरेंद्र मोदी की गाड़ी के आगे अचानक आ गई, जब प्रधानमंत्री मोदी का काफिला उस सड़क से गुजर रहा था। तत्काल सुरक्षाकर्मियों ने महिला को सड़क से हटाया. इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला आगे बढ़ा।

जैसा कि सर्व विदित है, 14 नवंबर को रात साढ़े नौ बजे प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से रांची एयरपोर्ट पहुंचे थे। यहां से रोड शो करते हुए वे राजभवन पहुंचे थे। राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद वे रांची के कार्यक्रम में भाग लिये।

इसके बाद बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू पहुंचे और भगवान बिरसा मुंडा (Lord Birsa Munda) को उनकी जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। 15 नवंबर को खूंटी के कार्यक्रम के बाद वे रांची से दिल्ली जा चुके हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker