रांची: झारखंड कांग्रेस के चार विधायक मंगलवार को नई दिल्ली पहुंचे। इन चारों विधायकों ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह से मुलाकात की है।
जानकारी के अनुसार यह चारों विधायक इरफान अंसारी, ममता देवी, उमाशंकर अकेला और राजेश कच्छप झारखंड सरकार में 12वें मंत्री के पद की दौड़ को लेकर पहुंचे हैं।
संभावना जताई जा रही है कि बुधवार को चारों विधायक कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर मंत्री पद के लिए अपना दावा पेश करेंगे।
इस संबंध में विधायकों का कहना है कि उनका दिल्ली दौरा महामारी के बाद की प्रदेश स्थिति को लेकर है।