लोहरदगा में 50 बेड की क्षमता वाला COVID केयर सेंटर हो रहा तैयार

Digital News
1 Min Read

लोहरदगा: लोहरदगा जिला के हिरही स्थित समर्थ आवासीय विद्यालय में 50 बेड की क्षमता वाले कोविड केयर सेंटर तैयार किया जा रहा है।

इस अस्थायी अस्पताल का निरीक्षण आज उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो न किया और कोविड केयर सेंटर को जल्द से जल्द तैयार करने का निर्देश सिविल सर्जन, लोहरदगा को दिया।

उपायुक्त ने इस दौरान विद्युत कार्यपालक अभियंता, लोहरदगा प्रमण्डल को कोविड केयर सेंटर में तीन फेज से विद्युत संचरण कनेक्शन का कार्य आज पूरा करने का निर्देश दिया।

साथ ही संबंधित एजेंसी को वायरिंग का कार्य ठीक करने तथा जेनरेटर द्वारा भी विद्युत संचालन व्यवस्था करने, अस्पताल परिसर में पुराने भवनों की मरम्मति का कार्य अगले सात दिनों के भीतर पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया।

इसके अलावा सिविल सर्जन को कोविड केयर सेंटर में आवश्यक रौशनी व अन्य कार्य के लिए एक आवश्यक क्षमता वाला जेनरेटर भाड़े पर लिये जाने का निर्देश दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही जिला को प्राप्त होनेवाले ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सुरक्षा एवं देखभाल की जवाहदेही सुनिश्चित करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया।

कोविड केयर सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी लोहरदगा को दिया गया।

Share This Article