बोकारो में प्रवासी मजदूरों को क्वारंटीन में रखने के लिए 50 बेड के सेंटर की हुई शुरुआत

Digital News
2 Min Read

बोकारो: प्रवासी मजदूरों को क्वारन्टीन में रखने के लिए गोमिया स्थित पिट्स मॉडर्न स्कूल के हॉल में 50 बेड का क्वारन्टीन सेंटर शनिवार से शुरू हो गया।

मौके पर बेरमो एसडीओ अंनत कुमार,गोमिया बीडीओ कपिल कुमार,सीआई सुरेश कुमार वर्णवाल व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हलन बारला उपस्थिति थे।

इस संबंध में एसडीओ अंनत कुमार ने बताया कि बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में अब बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को सात दिनों तक क्वारन्टीन सेंटर में रहना होगा और उसके पश्चात जांच के बाद ही आगे की कारवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूरों को अब सरकारी गाइडलाइन का पालन करना होगा।

कहा कि गोमिया स्थित पिट्स मॉडर्न स्कूल में फिलहाल 50 बेड का क्वारन्टीन सेंटर को चालू किया गया है और आगे जरूरत के मुताबिक अन्य जगहों में भी क्वारन्टीन सेंटर खोला जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी प्रकार कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लोगों को भी एहतियात बरतने की आवश्यकता है और सरकारी गाइडलाइन का हर हाल में पालन करना होगा।

वहीं पूरे बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में कोरोना को लेकर सरकारी गाइडलाइन का पालन कराने के लिए पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी भी पूरी तरह से एलर्ट है।

बीडीओ कपिल कुमार ने बताया कि गोमिया प्रखंड में बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को स्थानीय पिट्स मॉडर्न स्कूल के क्वारन्टीन सेंटर में सात दिनों तक रखा जाएगा।

सात दिन के बाद जांच के बाद अगर रिपोर्ट निगेटिव आता है तो उसे उनके घर भेज दिया जाएगा और अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आता है तो सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया जाएगा।

Share This Article