देवघर: मारगोमुण्डा थाना क्षेत्र के मधुपुर-लहरजोरी मुख्य मार्ग के पंदनिया नदी के समीप सोमवार की दोपहर छह नकाबपोश अपराधियों ने मधुपुर के एक कपड़ा व्यवसाई से दिनदहाड़े छह लाख रुपये लूट लिए।
बताया जाता है कि सोमवार को कपड़ा व्यवसाई मारगोमुंडा क्षेत्र के कई दुकानदारों से पैसा लेकर मधुपुर स्थित अपने आवास जा रहे थे, जहां पंदनिया नदी के समीप छह नकाबपोश अपराधियों ने छह लाख रुपए लेकर फरार हो गये।
भागने के क्रम में अपराधियों का एक बाइक घटनास्थल पर ही छूट गया।
इधर घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही थाना प्रभारी खद्दी कुजुर घटनास्थल पर पहुंचे,जहां उन्होंने घटनास्थल पर लावारिस अवस्था में पड़ी बाइक को जब्त कर थाना ले आई।
इधर, घटना की सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को मिलते ही पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर मारगोमुंडा और मधुपुर थाना क्षेत्र के कई इलाकों में छापेमारी की।
हालांकि कपड़ा व्यवसाई ने थाने में किसी तरह की लिखित सूचना नहीं दी थी।