रांची: कोतवाली थाना क्षेत्र के अपर बाजार काली बाबू स्ट्रीट निवासी 89 वर्षीय वृद्ध बच्चू लाल (Bachchu Lal) ने बेटा और बेटी पर आंख दिखाने के बहाने ले जाकर कागजात पर हस्ताक्षर कराने और पैत्तृक संपत्ति की बिक्री करने का आरोप (Selling Ancestral Property Allegation) लगाया है। इस संबंध में बच्चू लाल ने कोतवाली थाना में लिखित शिकायत की है।
उन्होंने बताया है कि उनके दो बच्चे बेटा रंजन लाल और बेटी सुधा पिछले माह आंख दिखाने के बहाने आवास से साथ ले गए। इसके बाद उन लोगों ने कई जगहों पर मुझे घुमाया।
तीन चार अनजान लोगों से कराया भेंट
इसी क्रम में एक दिन रजिस्ट्री ऑफिस (Registry Office) ले गए और तीन चार अनजान लोगों से भेंट कराया। इसमें एक युवती भी शामिल थी। इसके बाद मुझे ट्रेन से किसी स्थान पर ले जाया गया।
बाद में पता चला कि वह मकान आसनसोल में रहने वाली बेटी बेबी का है। कुछ दिन बाद बेटी बेबी ट्रेन से रांची ले आई। इसी क्रम में बेटा रंजन लेने के लिए स्टेशन आया और जबरन ऑपरेशन करा दिया।
इसी बीच पता चला कि रंजन ने हिनू निबंधन कार्यालय से पावर ऑफ अटार्नी लेकर बेटी सुधा लाल को जमीन की बिक्री एवं एग्रीमेंट कर दिया है।
आरोप है कि यह मेरे साथ धोखाड़ी (Fraud) की गई। घर पहुंचने पर पीड़ित ने घटनाक्रम की जानकारी बहन और बेटी विभा को दी।