रांची: रांची के बरियातू थाना पुलिस ने हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधी का नाम दीपक उरांव उर्फ काड़ा है। इसके पास से एक देशी पिस्टल बरामद किया गया है।
सिटी एसपी सौरभ ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो अपराधी एदलहातु सरकारी मैदान के पास बाइक पर सवार होकर किसी की हत्या के उद्देश्य से पिस्टल और गोली के साथ घूम रहे हैं।
सूचना के बाद थाना प्रभारी सपन महथा के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया।
टीम ने कार्रवाई करते हुए एदलहातु स्थित सरकारी मैदान पहुंची पुलिस को देख कर दो अपराधी बाइक पर सवार होकर बस्ती की ओर भागने लगे पीछा कर छापेमारी टीम ने एक अपराधी को पकड़ लिया।
जबकि एक अपराधी फरार होने में सफल हो गया।
पूछताछ में उसने फरार अपराधी का नाम निलेश प्रसाद वर्मा उर्फ गोलू बताया। फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।