खूंटी: तोरपा प्रखंड मुख्यालय को कुमांग होकर पैरा, बांदू, किंशु और सुंदारी को जोड़ने वाली सड़क पर पैरा और किंशु के बीच बने पुल का एक हिस्सा पिछले कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है।
पुल का अगला हिस्सा इस कदर टूटा हुआ है कि क्षतिग्रस्त भाग दूर से नजर नहीं और जब तक कोई वाहन चालक खुद को संभालता, तब तक टूटे पुल में दुर्घटना का शिकार हो जाता है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अब तक दर्जनों दो पहिया और चार पहिया वाहन टूटे पुल पर दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। पैरा और किंशु के ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय जन प्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
तोरपा-मुरहू रोड को खूंटी-तोरपा मुख्य पथ से जोड़ने वाली यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है। हर दिन सैकड़ों वाहनों का वहां आवागमन होता है, पर अब तक इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया।
ग्रामीणों ने तोरपा के विधायक कोचे मुंडा से टूटे पुल की मरम्मत कराने और बांदू रोड के पक्कीकरण का आग्रह किया है।