रांची: रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के द्वारिकापुरी रोड नम्बर- नौ बी में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की शिनाख्त गोपी झा के रूप में की गयी है।
घटना की सूचना मिलते ही सोमवार को पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा।