रांची में नदी पर बना पुल का एक पिलर हुआ ध्वस्त

Digital News
1 Min Read

रांची: रांची के बुंडू-तमाड़ में हाराडीह नदी पर बना पुल का एक पिलर ध्वस्त हो गया है। यास तूफान की वजह से लगातार हो रही बारिश में पुल का एक पीला गिर गया।

यह पुल बुंडू इलाके के प्रसिद्ध हाराडीह मंदिर के पास स्थित है। पुल के ध्वस्त होने की जानकारी मिलते ही वहां भारी भीड़ जमा हो गयी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व यह पुल बना है। इस पुल का उद्घाटन भी नहीं हुआ था। खबर लिखे जाने तक स्थानीय प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।

सेटेलाइट मेकॉन रोड में पड़ी दरार

यास तूफान की वजह से लगातार हो रही बारिश में रांची के नवनिर्मित सैटेलाइट चौक मेकॉन कॉलोनी रोड में दरार आ गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट की निगरानी में बन रही 1.26 करोड़ की लागत से बन रही यह सड़क दरक के टूटने लगी है। इसका भी उद्घाटन भी नहीं हुआ है।

मामले में रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आरबी सिंह ने बताया कि रोड क्षतिग्रस्त होने की सूचना जी ने दी है उन्होंने बताया कि अभी इस रोड का भुगतान नहीं हुआ है यदि टूटा है तो बिना बने भुगतान नहीं होगा।

Share This Article