रांची: श्री महावीर मंडल रांची के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा की अध्यक्षता में श्रीरामनवमी महोत्सव को लेकर एक बैठक हुई।
बैठक में रामनवमी महोत्सव धूमधाम से मनाने और 21 अप्रैल को श्रीराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकालने का निर्णय हुआ।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि श्री महावीर मंडल रांची के सभी पदाधिकार सात दिनों के अंदर सभी अखाड़ाधारियों के साथ बैठक करेंगे।
श्री रामनवमी महोत्सव के दौरान होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए विचार विमर्श करेंगे। यह भी निर्णय हुआ कि 30 मार्च को प्रथम मंगलवार के उपलक्ष्य में सभी अखाड़ाधारी अपने-अपने अखाड़ा में महावीरी पताका का पूजा अर्चना कर पताका लगाएंगे।
बैठक में श्री महावीर मंडल बाड़गांई बरियातू से राज किशोर, प्रकाश चंद्र सिन्हा सहित कई अखाड़ाधारी शामिल थे।