जमशेदपुर : टाटा मेन हास्पिटल (टीएमएच) में ब्लैक फंगस या म्यूकोरमाइकोसिस का एक संदिग्ध मरीज मिला है।
टीएमएच प्रबंधन ने जांच के लिए इसकी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज दी है।
टाटा मेन हास्पिटल (टीएमएच) के स्वास्थ्य सलाहकार डा. राजन चौधरी ने शुक्रवार की शाम टेली कांफ्रेंस द्वारा यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ब्लैक फंगस कोई नई बीमारी नहीं है।
कोरोना संक्रमण की पहली वेब में भी इसका एक मरीज मिला था।
जिन मरीजों के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है या जिन्हें कैंसर, डाइबिटिज की समस्या रहती है या कोविड इलाज में जिन्हें स्टेरॉयड दिया जाता है, उनमें इस तरह की समस्या आ सकती है।
अब टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि संबधित मरीज कैसे ब्लैक फंगस की चपेट में आया है या नहीं।
हालांकि टीएमएच प्रबंधन संबधित मरीज का इलाज कर रहा है।