रांची : रातू सर्किल ऑफिस यानी अंचल कार्यालय (CO) में लगे CCTV के DVR एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने शनिवार को सीज कर लिया।
CCTV का DVR अनुसंधानकर्ता पुनि जयदीप टोप्पो (Puni Jaideep Toppo) ने CI और बड़ा बाबू के सामने जब्त किया। CCTV का DVR जब्त होने की सूचना मिलने पर कार्यालय कर्मियों में डर का माहौल है।
सूत्रों से पता चला है कि ACB की छापेमारी के बाद से कई कर्मचारी कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। ज्ञात हो कि नौ नवंबर को घूस लेते दलाल जाफर अंसारी, कर्मचारी सुनील सिंह और CO प्रदीप कुमार (CO Pradeep Kumar) को ACB ने गिरफ्तार किया था। इसी मामले का साक्ष्य जुटाने के लिए कार्यालय में लगे