रांची: कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर शनिवार को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य के आईएएस अधिकारियों के साथ नामकुम स्थित आईपीएच कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठक किया।
बैठक में कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर पर चर्चा हुई।
इस दौरान तीसरी लहर को लेकर तैयारियों पर भी विचार विमर्श किया गया।
इस दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता ने अधिकारियों को तीसरी लहर को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
बैठक में कोरोना जांच बढ़ाने की कार्य योजना, जिलावार कोरोना की स्थिति, ब्लैक फंगस के रोकथाम को लेकर बनाई गई कार्य योजना, तीसरी लहर के बचाव के लिए चाइल्ड अस्पतालों, चाइल्ड स्पेशलिस्ट चिकित्सकों, न्यू बोर्न केयर यूनिट के अलावा डिलीवरी वार्ड या लेबर रूम की जरूरत पड़ने, ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण तेज करने पर जोर, राज्य में ऑक्सीजन की उपलब्धता वितरण एवं उत्पादन के संबंध सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने मंत्री को विभाग की ओर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई।
बैठक में कोविड-19 जांच के लिए निजी लैब पर सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर जांच किए जाने पर जोर दिया गया तथा प्राइवेट अस्पतालों में निर्धारित दरों पर सुविधा प्रदान किए जाने पर जोर दिया गया।
बैठक में अरुण कुमार सिंह, सिद्धार्थ त्रिपाठी, जितेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।