मेदिनीनगर: पलामू जिले के अधिवक्ताओं ने शनिवार को अधिवक्ता संघ तदर्थ समिति की बैठक में 27 मई तक न्यायिक कार्य से अलग रहने पर सहमति जताई है।
अधिवक्ता संघ के महासचिव व तदर्थ कमिटि के सदस्य सुबोध कुमार सिन्हा ने बताया की पलामू जिला अधिवक्ता संघ के सभी सदस्यों को सूचना दी जाती है कि वर्तमान परिस्थिति व तदर्थ कमिटी के सदस्यों ने आपस में विचार कर यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है कि दिनांक 27 मई तक पलामू के बार संघ के सदस्य व उनके सहकर्मी स्वयं को न्यायिक कार्यों (ऑनलाइन अथवा सदेह) से अपने आप को अलग रखेंगे।
वैसे मामले जिसमें झारखंड उच्च न्यायालय से नियमित जमानत या अग्रिम जमानत या रिलीज में बंधपत्र दाखिल किए जाने का आदेश पारित किया गया है, सिर्फ वैसे मामलों में ही सदस्य बंधपत्र दाखिल कर सकेंगे, चूंकि वैसे मामलों में समय सीमा निर्धारित होती है।
बताया गया कि विगत एक माह में जिले के सात अधिवक्ताओ का निधन हो चुका है वहीं जिले की स्थिति ठीक नही है।
कोरोना के बढ़ते स्थिति पर चिंता ब्यक्त की गई।
कहा गया कि सुरक्षित रहना बेहद जरूरी है।
उक्त आशय की जानकारी पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश को भी दे दी गई है।