रामगढ़ में 30 मई तक न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे अधिवक्ता

Newswrap

रामगढ़: रामगढ़ जिले में स्टेट बार काउंसिल के निर्देश पर अधिवक्ताओं ने 30 मई तक न्यायिक कार्य से बाहर रहने का फैसला लिया है।

जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने रविवार को प्रेस बयान जारी कर बताया कि 17 मई से न्यायिक कार्यों के निष्पादन संबंधित निर्णय के लिए झारखंड स्टेट बार काउंसिल द्वारा प्रत्येक जिला के अधिवक्ता संघ के साथ बात की गई।

आनंद अग्रवाल ने बताया कि सभी अधिवक्ताओं से बात करने के बाद यह स्पष्ट हुआ कि वर्तमान हालात अच्छे नहीं हैं।

सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के आधार पर आनंद अग्रवाल द्वारा 30 मई तक वर्तमान स्थिति को यथावत रखने की घोषणा की गई।

इस संबंध में व्यवहार न्यायालय रामगढ़ एवं स्टेट बार काउंसिल, रांची को भी सूचना प्रेषित की गई है।

सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया है कि यदि बीच में कोराना के हालातों में सुधार होता है तो उपरोक्त निर्णय में आंशिक संशोधन करते हुए नया निर्णय लिया जा सकेगा।