रांची: झारखंड हाई कोर्ट की एक महिला अधिवक्ता केस हार गयीं, तो उनके मुवक्किल द्वारा उन्हें उठा लेने की धमकी दिये जाने का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि अधिवक्ता तलत परवीन द्वारा उनके मुवक्किल की जमानत की पैरवी करने और विपक्षी की जमानत रद्द नहीं कराने से नाराज मुवक्किल ने उन्हें और उनके अधिवक्ता पति सैयद शीश आलम को उठा लेने की धमकी दी है।
अधिवक्ता तलत परवीन ने इस पूरे मामले की लिखित सूचना डोरंडा थाना प्रभारी को दी है।
महिला अधिवक्ता द्वारा डोरंडा थाना में दिये गये लिखित आवेदन में कहा गया है कि 13 दिसंबर को इटकी थाना से जुड़े एक केस में अपने मुवक्किल की ओर से पैरवी करने और जमानत रद्द नहीं करवा पाने के बाद उन्हें फोन कर पहले गाली-गलौज की गयी।
उसके बाद दोबारा दूसरे मोबाइल नंबर से फोन कर वकालत छुड़वाने की धमकी दी गयी है।
फोन कॉल पर धमकी मिलने के बाद से महिला अधिवक्ता परेशान हैं। परवीन ने बताया कि धमकी मिलने के बाद से वह अन्य मुकदमों की पैरवी भी बेहतर ढंग से नहीं कर पा रही हैं।
उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि इस घटना के बाद वह काफी डर गयी हैं। इसलिए उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को सुरक्षा प्रदान की जाये।
महिला अधिवक्ता ने उक्त बातों की लिखित जानकारी झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष और हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार को भी दी है।
थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की गहन जांच-पड़ताल कर रही है। दोषियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जायेगी।