पति की मौत के बाद परिवार हो गया बेसहारा, दो छोटे-छोटे बच्चे हैं: तब्बसुम खातुन

News Aroma Media

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंगलवार को झारखंड विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में अनगड़ा (ग्राम-महेशपुर) निवासी दिवंगत मोबारक खान की पत्नी तब्बसुम खातुन ने मुलाकात की।

मुख्यमंत्री से दिवंगत मोबारक खान की पत्नी तब्बसुम खातुन ने मुआवजा राशि, नौकरी एवं बच्चों की पढ़ाई की उचित व्यवस्था करने के लिए निवेदन किया।

मुख्यमंत्री को तब्बसुम खातुन ने बताया कि बीते 14 मार्च को उनके पति को बगल के ही सिरका गांव में मोटरसाइकिल का टायर चोरी करने के आरोप में भीड़ ने बिजली के खंभे में बांधकर लाठी-डंडे से पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई।

तब्बसुम खातुन ने मुख्यमंत्री से कहा कि उनके पति की मौत के बाद परिवार बेसहारा हो गया है।

मेरे दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। बच्चों की परवरिश करने की समस्या उत्पन्न हो गई है। मुझे इस समय सरकारी सहायता की सख्त आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री ने दिवंगत मोबारक खान के परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए परिजनों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, मंत्री हफीजुल हसन, जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, विधायक बंधु तिर्की, विधायक राजेश कच्छप, विधायक ममता देवी सहित दिवंगत मोबारक खान के परिजन एवं अन्य उपस्थित थे।