AJSU 23 को सभी विधानसभा क्षेत्रों और जिलों में करेगी सभा

भगत शुक्रवार को हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: AJSU पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता देव शरण भगत (Dev Sharan Bhagat) ने कहा कि 23 सितम्बर को विनोद बाबू (Vinod Babu) की 100वीं वर्षगांठ पर सभी विधानसभा क्षेत्रों और जिलों में 100 सभाओं का आयोजन किया जाएगा।

भगत शुक्रवार को हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।

आठ हजार से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे

उन्होंने कहा कि विनोद बाबू के विचार पढ़ो और लड़ो के साथ अलग राज्य के सोच को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया जाएगा।

29 सितम्बर से होने वाले तीन दिवसीय महाधिवेशन राज्यव्यापी सोच (Three day convention statewide thinking) को एक आधार देने का मंच होगा।

महाधिवेशन के पहले और दूसरे दिन बंगाल, ओडिशा और झारखंड के केंद्रीय, जिला और प्रखंड के आठ हजार से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article