न्यूज़ अरोमा रांची: कोरोना की बिगड़ती हुई स्थिति को देखते हुए देश की सभी राज्य सरकारें जहां नए-नए नियमों को प्रदेश की जनता पर लागू करती नजर आ रही हैं, वहीं अपने ही द्वारा बनाए गए नियमों को तांक पर रखकर उनसे खिलवाड़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।
मामला रांची के डोरंडा थाने का है जहां हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने रविवार को घेराव किया। भीड़ जमा कर कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई।
पीछे पुलिस खड़ी देखती रही। थाने में इतनी भीड़ होने के बाद भी पुलिस का देखते रहना नियमों को सरकार और प्रशासन द्वारा टूटने का जीता-जागता उदाहरण सूबे की राजधानी रांची में साफ देखने को मिल रहा है।
बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को आगे बढ़ाने का निर्णय सरकार ने लिया है।तस्वीरों में लोग कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उडाते लोग दिख रहे हैं।
आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि एयरपोर्ट थाना की पुलिस अपराधियों को पकड़ने में असफल है।
इधर, ग्रामीणों ने हत्या के मामले में एक अपराधी को पकड़कर पुलिस को सौंपा है। हालांकि पुलिस संबंधित व्यक्ति की भूमिका की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी के समझाने के बाद और गिरफ्तारी के आश्वासन
उल्लेखनीय है कि एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के हुंडरू पोखरटोली में बीते 30 अप्रैल को अपराधियों ने जमीन कारोबारी धर्मदेव साहू उर्फ गब्बर की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
बाइक पर आए चार हथियारबंद अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद आराम से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार धर्मदेव साहू गब्बर हुंडरू का रहने वाला था।
वह शाम करीब पांच बजे अपने घर से निकल कर हुंडरू मुख्य सड़क पर पप्पू की लकड़ी कटिंग दुकान के पास पहुंचा था।
वहां खड़ा रहने के दौरान दो बाइक पर चार हथियारबंद अपराधी पिस्तौल लहराते हुए पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग भागने गए थे।
वहां अफरा-तफरी मच गई थी। अपराधियों ने गोली मारने के बाद वहां से एक पत्थर उठाया और सिर कूच दिया।
इसके बाद वहां से आराम से फरार हो गए। धर्मदेव साहू का आपराधिक इतिहास रहा था उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तीन अलग-अलग मामले दर्ज हैं।
वह आर्म्स सप्लायर भी रह चुका है। घाघरा नदी के समीप स्थित एक पांच एकड़ जमीन पर कब्जा को लेकर रामधनी साहू से विवाद चल रहा था। इस मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है।
इसके अलावा इसी जमीन पर काम के सिलसिले में अपने पार्टनर नंदलाल साहू से भी मनमुटाव हो गया था। इन दोनों बिदुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है।