रांची: झारखंड के जामताड़ा जिले में भी ब्लैक फंगस ने दस्तक दे दी है।
यहां सोमवार को 60 साल के एक बुजुर्ग ब्लैक फंगस से संक्रमित मिले हैं।
बुजुर्ग को इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर किया गया है।
इधर, रिम्स के ओल्ड ट्रामा सेंटर में भर्ती ब्लैक फंगस के तीन मरीजों में दो मरीजों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। ब्लैक फंगस से अब तक राज्य में चार लोगों की मौत हो चुकी है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को राज अस्पताल में ब्लैक फंगस से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
इसके पूर्व मेडिका अस्पताल में एक मरीज और रिम्स में दो मरीजों की मौत ब्लैक फंगस से हो चुकी है।
कुल मिलाकर अब तक राज्य में अब तक चार लोगों की मौत ब्लैक फंगस से हो चुकी है।
राज्य में ब्लैक फंगस के अब तक लगभग 10 से अधिक मरीज मिले हैं। इनमें कुछ मरीजों का इलाज मेडिका और रिम्स में चल रहा है।