रांची: भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी की ओर से दायर याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में मंगलवार को सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान विधानसभा की तरफ से काउंटर एफिडेविट दायर करने के लिए अदालत से समय देने का आग्रह किया गया, जिसे अदालत ने स्वीकार करते हुए दोनों ही मामलों को सुनवाई के लिए 6 अप्रैल की तिथि निर्धारित की है।
इसके साथ ही अदालत ने मौखिक रूप से कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश के मुताबिक इस मामले की सुनवाई जल्द खत्म करनी है इसलिए सभी पक्ष यह सुनिश्चित करें कि अगली सुनवाई के दिन वह उपस्थित रहे।
भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग को लेकर दायर याचिका पर हाईकोर्ट में 14 जनवरी को सुनवाई हुई थी ।सभी पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था।
उल्लेखनीय है कि14 जनवरी को अदालत ने भाजपा द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया था और सिर्फ बाबूलाल की याचिका पर सुनवाई हुई थी।
सुनवाई के दौरान अदालत ने मौखिक रूप से कहा कि भाजपा में कई लोग हैं जिन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता है। क्योंकि यह पद काफी महत्वपूर्ण है।