अपनी मांगों को लेकर पारा शिक्षक अडिग, 28 दिसंबर से CM हाउस का घेराव

झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पारा शिक्षक तीन दिसंबर को राज्य के मंत्री-विधायक के आवास पर बैठक करेंगे और उन्हें मांग पत्र सौंपा जाएगा

News Aroma Media
2 Min Read

Jharkhand Para Teacher News : सोमवार को झारखंड सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) संघर्ष मोर्चा ने मीटिंग कर यह फैसला किया कि वे अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं।

वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर 28 दिसबंर से सीएम हाउस का अनिश्चितकालीन घेराव (Assistant Teacher CM House siege ) करेंगे।

इससे पहले 19 दिसंबर को झारखंड विधानसभा का घेराव करेंगे। झारखंड सहायक अध्यापक (Para Teacher) संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पारा शिक्षक तीन दिसंबर को राज्य के मंत्री-विधायक के आवास पर बैठक करेंगे और उन्हें मांग पत्र सौंपा जाएगा।

अपनी मांगों को लेकर पारा शिक्षक अडिग, 28 दिसंबर से CM हाउस का घेराव - Para teacher adamant on his demands, siege of CM House from December 28

10 दिसंबर को जिलों में होगी बैठक

बैठक में तय हुआ कि 10 दिसंबर को सभी जिलों में संगठनों की संयुक्त बैठक होगी। 16 दिसंबर को सभी सहायक अध्यापक ट्विटर अभियान के माध्यम से मांगों को लेकर मुख्यमंत्री का ध्यान खींचेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

इनकी रही मौजूदगी

बैठक में झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा (Jharkhand Assistant Teacher Sangharsh Morcha) के बिनोद बिहारी महतो, बिनोद तिवारी, सिद्दीक शेख, सिंटू सिंह, ऋषिकेश पाठक, विकास कुमार चौधरी समेत अन्य उपस्थित थे।

अपनी मांगों को लेकर पारा शिक्षक अडिग, 28 दिसंबर से CM हाउस का घेराव - Para teacher adamant on his demands, siege of CM House from December 28

62,000 सहायक अध्यापकों का मामला

अध्यापकों का कहना है कि सरकार ने वादाखिलाफी की है। राज्य के 62,000 सहायक अध्यापकों को वेतनमान, आकलन उत्तीर्ण व सीटेट (Passed and CTET) को JETET के समतुल्य लाभ, सहायक आचार्य शिक्षक नियुक्ति में विभिन्न त्रुटियों का संशोधन, 15 नवंबर 2018 को भाजपा सरकार द्वारा सहायक अध्यापक व परिजनों पर रांची और राज्य की विभिन्न जगहों पर हुए मुकदमे वापस लिए जाएं।

Share This Article