ATS ने बिट्टू खान हत्या मामले में शामिल अपराधी को लालपुर से किया गिरफ्तार

साथ ही धनबाद के बरवड्डा थाने के एक फायरिंग मामले में आरोपित है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: आंतकवाद निरोधी दस्ता (ATS) ने सोमवार को रांची पुलिस के सहयोग से शातिर अपराधी रणविजय सिंह (Vicious Criminal Rannvijay Singh) को लालपुर से गिरफ्तार किया है। इसके पास से चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

IG अभियान एवी होमकर ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपित लवकुश शर्मा गिरोह का सदस्य बिट्टू खान उर्फ तनवीर की रांची के मोरहाबादी में हत्या (Bittu Khan Murder Case) करने में शामिल था।

रांची के नगड़ी और बरियातू थाने में भी पूर्व से मामला दर्ज

साथ ही धनबाद के बरवड्डा थाने के एक फायरिंग मामले में आरोपित है। इसके खिलाफ रांची के नगड़ी और बरियातू थाने में भी पूर्व से मामला दर्ज है। यह शातिर अपराधी है।

Share This Article