दो नाबालिक फुटबॉल खिलाड़ियों से रेप का प्रयास, आरोप में प्रशिक्षक अरेस्ट

लड़की के परिजनों की ओर से धुर्वा थाने में दर्ज केस के आधार पर आरोपी सतीश मिंज को उसके घर से पकड़ लिया। वह धुर्वा थेथरकोचा का रहने वाला है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: धुर्वा में दो नाबालिग फुटबॉल खिलाड़ी से दुष्कर्म का प्रयास (Rape Attempt) करने के आरोप में पुलिस ने शनिवार को प्रशिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।

लड़की के परिजनों की ओर से धुर्वा थाने में दर्ज केस के आधार पर आरोपी सतीश मिंज को उसके घर से पकड़ लिया। वह धुर्वा थेथरकोचा का रहने वाला है।

दोनों को दो-दो टैबलेट दिए

पुलिस के अनुसार, दोनों स्कूल में पढ़ती है। फुटबॉल कोच सतीश के पास फुटबॉल सीखने के साथ ट्यूशन भी पढ़ती थी। आरोपी ने दोनों से कहा कि उनका पैर कमजोर है, जो फुटबॉल के लिए ठीक नहीं है।

पैर मजबूत करने के लिए दवा खानी होगी। फिर दोनों को दो-दो टैबलेट दिए। खाने के बाद सिर भारी होने लगा। तभी सतीश मिंज (Satish Minj) ने दुष्कर्म की कोशिश की। लेकिन दोनों ने धक्का देकर शोर मचाया तो आसपास के लोग वहां जुट गए। उसके बाद सतीश भाग गया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply